निजी परामर्श
कोई हो जो आपको समझ सके । आपको करीब से जान सके । आपको बता सके कि आप हैं क्या । क्या – क्या आपकी क्षमता है, कैसे आपकी क्षमताओं को बढायें ? निजी परामर्श क्रमश: आपके दिमाग में चल रहे कुछ उलझनों को सुलझाना है । सही वक्त पर दिया गया सही परामर्श पूरी जिंदगी को बदल कर रख देता है वरना ऐसा देखा गया है कि विद्वान को भी अपने गुजारे के लाले पड जाते हैं । आपकी धारणा और उससे होने वाले लाभ व हानि का विश्लेषण किया जाता है । छोटी – छोटी बातें बड़े – बड़े परिणाम को जन्म देती है, अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना सिखाया जाता है, मानसिक तौर पर मजबूत बनाया जाता है, आपके ब्यक्तित्व के अनुसार मार्गदर्शन दिया जाता है, आपकी सफलता में निजि परामर्श महत्वपुर्ण भुमिका निभाता है ।
आपके आस – पड़ोस में अनगिनत ऐसे छात्र मिल जायेगें जो निजि परामर्श के अभाव में या यों कहें कि सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण असफल रह गये । इस तरह कि असफलता से सिर्फ परिवार ही नहीं देश को भी भुगतना पड़ता है ।
निजी परामर्श का एक बहुत ही अच्छा उदाहरण हमारे धर्म शास्त्र महाभारत में देखने को मिलता है जिसमें भगवान श्री कृष्ण हमेशा, हर मोड़ पर अर्जुन को परामर्श दिया करते थे, मार्गदर्शन किया करते थे और उसी परामर्श , मार्गदर्शन के बदौलत अर्जुन आगे बढ़ा करते थे , इससे स्पष्ट होता है की निजी परामर्श, मार्गदर्शन कितना महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है किसी के भी जीत में , किसी के भी सफलता में । आज का हर एक युवा अर्जुन से कम नहीं है लेकिन उन्हें श्रीकृष्ण की आवश्यकता है जो उन्हें परामर्श दे सके और आगे बढ़ा सके और सफलता दिला सके । आधुनिकीकरण के इस दौर में कहीं हम पीछे ना रह जाएं, इसलिये यह जरूरी है हर एक कदम सम्भल कर चला जाए । विदेशों में निजी परामर्श के लिए हर स्कूल, कॉलेज में विशेषज्ञ नियुक्त किए जाते हैं और उनका काम होता है बच्चों को निजी परामर्श देना जिससे वहां का रिजल्ट बहुत अच्छा बनता है और बच्चे जिंदगी में सफल भी होते हैं । लेकिन हमारे हिंदुस्तान में गांव के स्कूलों में कोई भी परामर्शदाता नहीं होते हैं और अगर होते भी हैं तो वे विशेषज्ञ नहीं होते है जिसकी वजह से किसी भी छात्र को सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता जिनकी उन्हें जरूरत होता है । इन्हीं आवश्यकताओं को देखते हुए हमने अपने प्रोग्राम में निजी परामर्श को उचित स्थान दिया है। हमें पता है कि हमारे देश के हर एक युवा में इतनी क्षमता है कि अगर उन्हें अपने शक्ति का एहसास हो जाए तो वे बहुत कुछ कर सकते हैं बस जरूरत है उन्हें समझने की और सही रूप से मार्गदर्शन की ।