जज्बा फाउण्डेशन में आपका स्वागत है

जज्बा फाउंडेशन ट्रस्ट एक समाजिक संगठन है जो बिना लाभ और हानि का ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे बढाने के लिए विभिन्न तरीकों से मदद करने के लिए बनाया गया है। युवाओं के लिए किया गया हर प्रयास देश को और समृद्ध बनाएगा। चुकी यह देश युवाओं का देश है, वही हमारे भविष्य भी हैं ऐसे में हमारा मुख्य उद्देश्य उनके व्यक्तित्व का निर्माण करना है। अनेकों विशेषज्ञों की मदद से आज हम युवाओं को सही दिशा देने मेंं विभिन्न स्तर पर सक्षम हैं।

शहर की अपेक्षा गांव के युवा अधिक मेहनती और कर्मठ होते हैं । कम से कम संसाधनो में भी उनमें अधिक से अधिक प्राप्त करने की ललक होती है ।पढाई के लिये दूर-दूर  तक पैदल, साईकिल या अन्य साधनों का उपयोग करते हैं। सफलता प्राप्त करने के लिए जी जान लगा देते हैं। जितना मेहनती वे होते हैं अगर सही वक्त पर, सही मार्गदर्शन उन्हें मिले तो दुनिया में नाम रौशन करना उनके लिए कठिन नहीं होता है। अनगिनत ऐसे उदाहरण मौजूद है।

हमसे क्यों जुडे

यहां आपके विध्यार्थी जीवन के लगभग सभी सवालों का सही जबाब मिलेगा।

जैसे कि-

  • आपके व्यक्तित्व का राज क्या है?
  • आपके व्यक्तित्व का कौन सा गुण आपको सफलता दिलायेगा?
  • किस कारण से आप असफल हो सकते हैं ?
  • आपको सफलता कैसे मिलेगी ?
  • सफतला के लिए आपको क्या करना होगा ?
  • आप किस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं?

जानने के लिए आप हमारे प्रोग्राम आत्मनिरिक्षण व व्यक्तित्व परिर्वतन से जुडें।

Q. जज्बा फाउण्डेशन ट्रस्ट से जुड़ने पर हमें क्या लाभ है ?
 

 

A. जज्बा फाउंडेशन से जुडऩे  पर सिर्फ लाभ ही लाभ है । सबसे पहले आपके व्यक्तित्व का विश्लेषण होता है जिससे आपको खुद के बारे में सारी बातों का पता चल जाता है कि आपके अंदर क्या क्या अच्छाइयाँ हैं और क्या क्या कमियाँ हैं और किस काम को आप आसानी से कर सकते हैं और उसके बाद आपके व्यक्तित्व का विकास किया जाता है जिससे आप जल्द ही सफलता हासिल कर लेते हैं ।

Q. इससे जुड़ने के लिए क्या हमें कहीं बाहर जाना होगा ?
A. जी नहीं । आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है । जब वर्कशॉप और मोटिवेशन का क्लास होगा तब आपको अपने निकटतम सेंटर पर जाना होगा ।
Q. क्या गारंटी है कि इससे जुड़ने के बाद हम सफल हो जाएंगे ?
 

A. जब हम आपके असफलता के कारणों को दूर कर देंगे तो निश्चित रूप से आप सफल हो जाएंगे । आप खुद को बदलने के लिए तैयार रहिए हम जिम्मेदारी लेते हैं कि आप को बदल कर रख देंगे।

Q. आपके प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कम से कम कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ?
A. कम से कम आप सातवी कक्षा के छात्र हो इस प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं।
Q. शैक्षणिक क्रांति से जुड़ने के लिए क्या करना होगा ?
A. सबसे पहले आपको खुद “आत्मनिरिक्षण व व्यक्तित्व परिर्वतन” कार्यक्रम से जुड़ना होगा ताकि आप दूसरे को इससे होने वाले लाभ के बारे में बता सके।
Q. इससे जुड़ने के लिए कोई समय सीमा है या कभी भी हम जुड़ सकते हैं ?
A. आपको जब अच्छा लगे तब आप जुड़ सकते हैं । इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगा कि जितना जल्दी हो सके आप जुड़ें ताकि आप लाभान्वित हो और सफलता हासिल करें।